मोर पंख की महत्ता

नमस्कार मित्रो,

मोर पंख से आप सभी लोग परिचित होंगे ही । भगवान श्री कृष्ण के मुकुट को शोभायमान करने वाला मोर पंख असीमित शक्तियों का स्वामी होता है ।

मनुष्य जीवन में मोर पंख की बड़ी महत्ता हैं । मोर पंख को अपने घर में रखने के भी अनेक फायदे हैं ।

यदि आप जीवन में सफलता की आशा रखते है और श्री कृष्ण भगवान में आस्था रखते है तो मोर पंख आपके जीवन में सबसे उपयोगी सिद्ध  होगा ।

मोर सर्प का दुश्मन होता है यानि जहर का विनाशक होता हैं मोर पंख से पंखा किया जाये तो उससे  जो हवा हमारे शरीर से स्पर्श होगी तो उससे हमारे शरीर के विषाणु दूर होंगे और शरीर ऊर्जावान बनेगा ।

अपने पूजा घर में एक मोर पंख रखने से वहा पर बैठ कर की गयी पूजा का सकारात्मक फल मिलता है ।

अपनी तिजोरी या पैसे रखने के स्थान पर मोर पंख रखने से अनावश्यक कर्ज और खर्चो की रोकथाम होती है ।

बीमार व्यक्ति को मोर पंख से यदि पंखा किया जाये तो वह जल्दी स्वास्थ्य प्राप्त करता है ।

                    ।। जय श्री कृष्ण ।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ