नमस्कार मित्रो,
1 वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में युवाओ का बेडरूम उत्तर पश्चिम दिशा में होना चाहिए ।
2 वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में बुज़ुर्ग यानि घर के मुखिया का बेडरूम दक्षिण पश्चिम दिशा में होना चाहिए ।
3 वास्तुशास्त्र के अनुसार घर के बेडरूम में दक्षिण की तरफ सर करके सोना चाहिए ।
4 वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में किचन सदैव दक्षिण पूर्व दिशा में ही बनाना अति उत्तम रहता हैं ।
5 यदि दक्षिण पूर्व में किचन बनाना संभव नहीं हो तो पूर्व में बनाना चाहिए इसके आलावा अन्य दिशाओ में बनाना हितकर नहीं होता हैं ।
6 वास्तुशास्त्र के अनुसार घर के किचन का प्लेटफार्म जहा गैस चूल्हा आदि रखा जाता है दक्छिन पूर्व में पूर्व की दिवार से सटाकर बनाना चाहिए जिससे खाना बनाने वाली महिला का मुँह पूर्व की और रहने से अच्छा माना जाता हैं ।
7 आटा उसी वक्त गुथना चाहिए जिस वक्त उसकी रोटी बनानी हो घर में कभी भी गुँथा हुवा आटा रसोई अथवा फ्रिज में नहीं रखना चाहिए गुँथा हुवा आटा रखना एक तरह का अपशकुन होता हैं ।
8 रसोई में नमक का भण्डारण करने का भी ध्यान रखना अति आवश्यक होता हैं गलत तरीके का भण्डारण गलत परिणाम ही देता हैं ।
9 जैसे यदि नमक को स्टील के डिब्बे में भण्डारण करना सर्वाधिक गलत होता हैं क्योकि नमक का सम्बन्ध चंद्र से होता हैं और स्टील यानि लोहा शनि का कराक होता हैं ।
10 अक्सर हम नमक को स्टील के डिब्बे में रखते हैं जो की सर्वथा गलत तरीका होता हैं । हम अनजाने में शनि और चंद्र को मिला देते हैं जिसका परिणाम विपरीत निकलता हैं। जिसके कारन घर में रोग धनहानि आदि समस्या पैदा हो जाया करती हैं । इसलिए नमक का भण्डारण स्टील के डिब्बे में कदापि न करे इसके लिए हमेशा कांच का डिब्बा ही इस्तेमाल करना चाहिए ।
11 घर में दैवीय कृपा प्राप्त करने के लिए एक तुलसी का पौधा सदैव लगाए ।
12 घर में एक अशोक का पौधा भी ज़रूर लगाए ।
13 सप्ताह में एक बार पानी में नमक मिलकर पोंछा ज़रूर लगाए जिससे घर की नकारात्मक ऊर्जा का निषेध होकर सकारात्मक ऊर्जा का विस्तार होगा ।
14 घर में मंदिर में लडू गोपाल जी की मूर्ति अवश्य स्थापित करे उनकी नित्य पूजा पाठ एवम आरती करनी चाहिए अपने घर के लडू गोपाल जी को घर के सदस्य मानना चाहिए घर में जो भी नयी वास्तु लाये पहले उनको अर्पण करे फिर उपयोग में लेवे दोनों वक्त के खाने का भोग भी उनको लगाना चाहिए फिर खाने को उनका प्रसाद समज़कर खाना चाहिए ।
15 यथा संभव घर में भजन कीर्तन भी करना चाहिए यदि समय आभाव के कारण स्वयं न कर सके तो भजन कीर्तन की ऑडियो ही चला लेनी चाहिए ।
।। जय श्री कृष्ण ।।
7 आटा उसी वक्त गुथना चाहिए जिस वक्त उसकी रोटी बनानी हो घर में कभी भी गुँथा हुवा आटा रसोई अथवा फ्रिज में नहीं रखना चाहिए गुँथा हुवा आटा रखना एक तरह का अपशकुन होता हैं ।
8 रसोई में नमक का भण्डारण करने का भी ध्यान रखना अति आवश्यक होता हैं गलत तरीके का भण्डारण गलत परिणाम ही देता हैं ।
9 जैसे यदि नमक को स्टील के डिब्बे में भण्डारण करना सर्वाधिक गलत होता हैं क्योकि नमक का सम्बन्ध चंद्र से होता हैं और स्टील यानि लोहा शनि का कराक होता हैं ।
10 अक्सर हम नमक को स्टील के डिब्बे में रखते हैं जो की सर्वथा गलत तरीका होता हैं । हम अनजाने में शनि और चंद्र को मिला देते हैं जिसका परिणाम विपरीत निकलता हैं। जिसके कारन घर में रोग धनहानि आदि समस्या पैदा हो जाया करती हैं । इसलिए नमक का भण्डारण स्टील के डिब्बे में कदापि न करे इसके लिए हमेशा कांच का डिब्बा ही इस्तेमाल करना चाहिए ।
11 घर में दैवीय कृपा प्राप्त करने के लिए एक तुलसी का पौधा सदैव लगाए ।
12 घर में एक अशोक का पौधा भी ज़रूर लगाए ।
13 सप्ताह में एक बार पानी में नमक मिलकर पोंछा ज़रूर लगाए जिससे घर की नकारात्मक ऊर्जा का निषेध होकर सकारात्मक ऊर्जा का विस्तार होगा ।
14 घर में मंदिर में लडू गोपाल जी की मूर्ति अवश्य स्थापित करे उनकी नित्य पूजा पाठ एवम आरती करनी चाहिए अपने घर के लडू गोपाल जी को घर के सदस्य मानना चाहिए घर में जो भी नयी वास्तु लाये पहले उनको अर्पण करे फिर उपयोग में लेवे दोनों वक्त के खाने का भोग भी उनको लगाना चाहिए फिर खाने को उनका प्रसाद समज़कर खाना चाहिए ।
15 यथा संभव घर में भजन कीर्तन भी करना चाहिए यदि समय आभाव के कारण स्वयं न कर सके तो भजन कीर्तन की ऑडियो ही चला लेनी चाहिए ।
।। जय श्री कृष्ण ।।
0 टिप्पणियाँ