सतरंगी पर्व होली पर होली की कथा


नमस्कार  दोस्तों

आज सतरंगी पर्व होली पर होली की कथा बताने का प्रयास कर रहा हूँ इस कथा से आप सभी के ज्ञान में वृद्धि होगी एवम होली से जुडी हुयी सामान्य जानकारी पर प्रकाश डालने का प्रयास कर रहा हूँ

जैसे कि आप सभी जानते है कि होलिका नाम की राक्षसी थी जो की हरिण्यकश्यप की बहन थी हरिण्यकश्यप का एक पुत्र प्रह्लाद था जो की भगवन विष्णु का अनन्य भक्त था   हरिण्यकश्यप जो की एक राक्षश था इसलिए वह भगवन का नाम लेने वालो से विरोध रखता था उसने अपने इस नारायण भक्त पुत्र को मारने के लिए बहुत प्रयास किये लेकिन हर बार भगवन अपने भक्त को बचने के लिए स्वयं  आते और भक्त प्रह्लाद की रक्छा करते इसलिए हरिण्यकश्यप के सभी प्रयास विफल होने के बाद उसकी बहन होलिका ने भक्त प्रह्लाद को मारने की योजना बनाई

होलिका को भगवान द्वारा एक कम्बल प्राप्त था जिसे ओढ़कर वह जलती हुयी अग्नि में भी सुरक्छित रहती थी अतः होलिका भक्त प्रह्लाद को जिन्दा जलाने हेतु उसने एक लकडियो का ढेर बनाकर भगवान द्वारा दिया गया कम्बल ओढ़कर भक्त प्रह्लाद को अपनी गोदी में बिठाकर अपनी योजना के तहत लकडियो के ढेर पर बैठ गयी और उसमे अग्नि प्रजलवित कर दी गयी



ठीक उसी समय सारे देवताओ ने होलिका और हरिण्यकश्यप की योजना को विफल करने हेतु अपना रूप बदलकर उस स्थान पर गए और अश्लील भाषा में गायन और नृत्य करने लगे होलिका की यह सबसे बड़ी कमजोरी थी की वह अश्लील गायन और नृत्य में अभिभूत हो जाया करती थी अतः उसका धयान देवताओ ने भटककर होलिका का कम्बल खीच लिया और भक्त प्रह्लाद को अग्नि में से सही सलामत निकल लिया और होलिका को उस अग्नि में जलना पड़ा  


होलिका का दहन हुवा उसके दूसरे दिन ही होलिका की शादी इलोजी से होनी तय थी   अतः तय कार्यक्रम के अनुसार इलोजी अपनी बारात लेकर होलिका के घर की तरफ चल दिए पूरी रातभर चलने के बाद सुबह इलोजी होलिका के घर पहुचे और होलिका की चिता को देखकर उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया वही पर उन्होंने होलिका की राख को अपने सारे शरीर पर मलना सुरु कर दिया और अपने सरे कपडे फाड़ लिए और धूल मिटटी गन्दा पानी आदि अन्य लोगो पर फेकना सुरु कर दिया इसलिए होलिका दहन के दूसरे दिन धुलंडी मनाई जाती हैं   जो काम इलोजी ने किया वही काम सभी लोग इसदिन करते है

यही हे होलिका दहन और धुलंडी की पौराणिक कथा आप सभी को यह पौराणिक कथा कैसी लगी निचे कॉमेंट सेक्शन में जरूर बताना दोस्तों  जय श्री कृष्ण    एक बार आप सभी को होली की हार्दिक सुभकामनाये



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ