नमस्कार दोस्तों,
ग्रहो के अनुसार भवन की आंतरिक साज सज्जा
1 गृह स्वामी की जन्म कुंडली में अगर बुध मंगल साथ हो तो शेर के चित्र या मिटटी का शेर घर में लगाए शुभ रहेगा और गृह स्वामी की ऊर्जा और पराक्रम में वृद्धि होगी
2 गृह स्वामी की जन्म कुंडली में अगर गुरु और चंद्र एक साथ हे तो धार्मिक चित्र लगाना शुभ रहता है ।
3 गृह स्वामी की जन्म कुंडली में अगर गुरु और शुक्र एक साथ हो तो घोड़े का चित्र लगाना शुभ रहता है ।
4 गृह स्वामी की जन्म कुंडली में अगर शुक्र और चंद्र एक साथ हो तो बेल लगाना शुभ रहता है ।
5 गृह स्वामी की जन्म कुंडली में अगर राहु खराब हो तो उसे कभी भी रसोई घर में भोजन नहीं करना चाहिए ।
6 अपने घर में झाड़ू को कभी भी पैर न लगाए और सप्ताह में एक बार घर में पोछा लगाते समय उसमे थोड़ा नमक मिलकर पोछा लगाए जिससे घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी और सकारात्मक ऊर्जा का आपके घर में संचार होगा ।
7 मोरपंख से आप सभी परिचित होंगे मोरपंख भगवान श्री कृष्ण के मुकुट में शोभायमान रहता है यही मोरपंख आपके घर के वास्तु दोषो को दूर करने की अदभुत छमता रखता है आपको केवल मोरपंख को अपने घर में लाकर रखना है आप चाहे तो इसे अपने पूजा स्थल या फिर अपने घर की पूर्वी दिशा में रख सकते हैं ।
0 टिप्पणियाँ