नमस्कार दोस्तों,
1 आज हम सुखमय वास्तु के लिए मिटटी के बने हुवे बर्तनो एवं अन्य सामग्री के बारे में चर्चा करेंगे ।
2 सुखमय जीवन के लिए मिटटी से बने बर्तनो का उपयोग अपने घर में करना चाहिए हमारे धर्म शास्त्रों के अनुसार मिटटी से बने बर्तनो को शुद्ध एवं पवित्र माना गया है ।
3 घर में रखे हुवे मिटटी के बर्तन भी आपका भाग्य चमकाने की क्षमता रखते है ।
4 जब स्टील के बर्तनो का अविष्कार नहीं हुवा था तब सभी लोग मिटटी के ही बर्तनो का उपयोग अपने दैनिक जीवन में करते थे मिटटी के बर्तनो में खाना पकाना एवं खाना आदि सारे कार्यो के लिए मिटटी के बर्तनो का ही उपयोग होता था ।
5 वर्तमान में शीतला अस्टमी के दिन मिटटी के घड़े में पानी भरकर उसपर पूजन किया जाता है जो की वास्तु सम्मत है ।
6 घर में रखें मिट्टी के बर्तन एक तरफ जहां आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं वही इनके घर या
ऑफिस में होने से गुडलक, धन-वैभव, सफलता सब कुछ हासिल किया जा सकता है।
7 पूजा घर से लेकर विवाह के मौके पर इस्तेमाल किए जानें वाले सभी बर्तन मिट्टी के होते हैं।
1 आज हम सुखमय वास्तु के लिए मिटटी के बने हुवे बर्तनो एवं अन्य सामग्री के बारे में चर्चा करेंगे ।
2 सुखमय जीवन के लिए मिटटी से बने बर्तनो का उपयोग अपने घर में करना चाहिए हमारे धर्म शास्त्रों के अनुसार मिटटी से बने बर्तनो को शुद्ध एवं पवित्र माना गया है ।
3 घर में रखे हुवे मिटटी के बर्तन भी आपका भाग्य चमकाने की क्षमता रखते है ।
4 जब स्टील के बर्तनो का अविष्कार नहीं हुवा था तब सभी लोग मिटटी के ही बर्तनो का उपयोग अपने दैनिक जीवन में करते थे मिटटी के बर्तनो में खाना पकाना एवं खाना आदि सारे कार्यो के लिए मिटटी के बर्तनो का ही उपयोग होता था ।
5 वर्तमान में शीतला अस्टमी के दिन मिटटी के घड़े में पानी भरकर उसपर पूजन किया जाता है जो की वास्तु सम्मत है ।
6 घर में रखें मिट्टी के बर्तन एक तरफ जहां आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं वही इनके घर या
ऑफिस में होने से गुडलक, धन-वैभव, सफलता सब कुछ हासिल किया जा सकता है।
7 पूजा घर से लेकर विवाह के मौके पर इस्तेमाल किए जानें वाले सभी बर्तन मिट्टी के होते हैं।
8 वास्तु के अनुसार कहा जाता है कि घर में उत्तर पूर्व दिशा में घड़े में पानी भरकर रखना चाहिए। कहा जाता है कि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं जाती है। सेहत के लिहाज से देखा जाए तो और भी फायदेमंद है।
9 वास्तु के अनुसार अगर कोई तनाव या फिर किसी मानसिक समस्या का शिकार है तो उसे घड़े में रखा पानी पीना चाहिए।
10 वैसे ही मिट्टी से ही बने कुल्हड़ में चाय,दुध या लस्सी पीने से मंगल ग्रह के दुष्प्रभाव के मुक्ति मिलती हैं।
11 यही नहीं घर में मिट्टी के सजावटी बर्तन जैसे कटोरी, फ्लावर पॉट को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता हैं। इससे घर में सौभाग्य आता है।
।। जय श्री कृष्ण ।।
0 टिप्पणियाँ