नमस्कार मित्रो
वास्तु की छोटी मगर
बड़े काम
की टिप्स बताने का प्रयास करूँगा जिसको अपना कर आप अपने घर का वास्तु बेहतर बना सकते हैं।
दैनिक जीवन में हम
कई बार छोटी छोटी चीजो पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते हैं और यही छोटी छोटी चीजो की अनदेखी हमारी बड़ी परेशानी
का कारण बन जाती है कि
सब कुछ सहीहोने के बावजूद भी हम नकारात्मकता के प्रभाव में आने लगते हैं जिसके फलस्वरूप आर्थिक स्थिति में गिरावट आना बनते हुवे कार्यो में बाधा आना और स्वास्थ्य में गिरावट आना बीमारियों का लगा रहना
आदि हो
सकता हैं।
अपने घर के
वास्तु को अपने
अनुरूप बनाने के लिए
आपको सप्ताह में
एक बार अपने
पूरे घर का
निरिक्षण करना होगा
उस निरिक्षण से
आपको छोटे छोटे वास्तु
विरोधी दोषो का
पता चलेगा ।
इस निरिक्षण में आप
देखेंगे कि आप
के घर में
कबूतर व् अन्य किसी पंछी ने
अपना घोषला बना
रखा हैं वास्तु
विज्ञान के अनुसार
जिस घर में
इंसान रहते हैं वहाँ
पर पंछियो का
घोषला नहीं
होना चाहिये ऐसा होने
के कारण घर
के सदस्यों में
आपसी तालमेल नहीं
होता हैं।
इसी प्रकार यदि आपको अपने घर में मकड़ी का
जाल नज़र आये
तो वह भी
एक प्रकार का
बड़ा वास्तु दोष
होता हैं जिसके
कारण घर में
रहने वाले मनुष्यो
की उलझने बढ़ती हैं
आर्थिक स्थिति ठीक नहीं
रहती हैं कर्ज
का बोझ भी
बढ़ जाता हैं
इसलिए जितनी जल्दी
हो सके घर
से मकड़ी के
जालो को हटाना
चाहिये।
अक्सर लोग दूसरों
की देखा देखी
में अपने घर
का मुख्य दरवाजा
काले रंग के
करवा लेते है
जो की वास्तु
विज्ञान के बिल्कुल
विरुद्ध हैं ।
मुख्य दरवाजा काले रंग का
होने के कारण घर
के मुखिया पर
कष्ट आता हैं
उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा
को ठेष लगती
हैं उसको अकारण
ही अपमानित होना
पड़ सकता हैं
।
प्रातःकाल घर की
सभी खिड़कियों को
खुला रखना चाहिये
जिससे घर में
सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश
हो सके और
नकारात्मक ऊर्जा की घर
से निकासी हो
सके ।
वास्तु शास्त्र में मनी
प्लांट का पौधा
लगाने के लिए
आग्नेय दिशा यानीदक्षिण
पूर्व को उत्तम
माना गया है।आग्नेय
दिशा के देवता
गणेश जी हैं और
प्रतिनिधि ग्रह शुक्र
है गणेश जी
अमंगल का नाश
करते हैं और
शुक्र सुख समृद्धिका
कारक होता है
इसलिए यदि आप
अपने घर में
मनी प्लांट का
पौधा लगाना चाहते
हैं तो आप
उसे वास्तु सम्मत
दिशा में ही लगाये
जिससे आपको आशा
के अनुरूप परिणाम
मिल सके ।
आप एक बात
का हमेशा ध्यान रखे
की मनी प्लांट
की बेलों को
कभी भी जमीन पर
नहीं फैलाना चाहिए
बल्कि किसी सहारे
से घर की
दीवार पर फैलाना
चाहिए बेलें अगर
जमीन पर फैली
होंगी तो घर
में आर्थिकनुकसान होता
रहेगा।
0 टिप्पणियाँ